Undoubtedly, Sakshi Singh Dhoni is the biggest Sports Celebrity wife in India. Priyanka raina has also made a big impact in the minds of Cricket lover as Suresh Raina wife. Earlier, She was not seen so much in public. But, Now Priyanka raina has become a center of Attraction for the media with her Calm nature and Undefined beauty. Priyanka Raina and Sakshi singh dhoni is now the new Bestie in the Cricket World.
दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान साक्षी सिंह धोनी और प्रियंका रैना ने जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में साक्षी और प्रियंका ने पाऊट बनाकर पोज दिए. साथ ही अपने हसबैंड और टीम को चीयर करते भी नजर आई. इन तस्वीरों में साक्षी और प्रियंका की गहरी दोस्ती को साफ़ देखा जा सकता है. वैसे, सुरेश रैना और एमएस धोनी भी एक-दूसरे के करीबी दोस्त है. शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें, इस आईपीएल सीजन में प्रियंका रैना और साक्षी हर मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.